Tuesday, 24 February 2015

कुछ इशारे बचाये रखना...


आँखों के कुछ इशारे बचाये रखना 
कुछ मोती पलकों में छुपाये रखना 

मोहब्बत है जिंदगी हमने माना मगर 
कुछ लम्हे खुद के लिए सजाये रखना 

टूट कर चाहना किसी को दिल की फितरत ही सही 
पर खुद को संभाले रखो इतनी दूरी बनाये रखना 

ये चाहने वाले बड़े खुदगर्ज़ हैं ज़माने में 
खुद को न भूल जाना इतनी याददाश्त बनाये रखना !

No comments:

Post a Comment